मोतिहारी : बदमाशों ने एमएस कॉलेज के दो नंबर गेट के पास एक युवक पर चाकू से हमला कर 50 हजार कैश, मोबाइल व गले से सोने की चेन छीन ली. घटना सोमवार रात 8:30 बजे की है. घायल युवक विवेक तिवारी सुगौली थाने के छपरा बहास गांव का रहने वाला है. वह पटना में एक बिल्डर का बॉडीगार्ड है.
बहन की शादी के लिए बिल्डर से 50 हजार रुपये कर्ज लेकर आ रहा था. इसी दौरान हरी रंग की आपाची बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे घेर लिया. चेहरे पर चाकू से हमला कर पॉकेट से कैश, मोबाइल पर गले से सोने की चेन छीन फरार हो गये. विवेक ने नगर थाना में आवेदन दिया है. बताया कि ट्रेन से बापूधाम रेलवे स्टेशन पर उतरा.
वहां से कॉलेज के दो नंबर गेट के पास ऑटो के इंतजार में खड़ा था. अचानक बाइक पर सवार तीन बदमाश आ धमके. चाकू का भय दिखा लूटपाट करने की कोशिश की. विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया. घटना को अंजाम देकर तीनों फरार हो गये. नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की छानबीन की जायेगी.