मोतिहारी : छपरा के फ्लावर मिल संचालक अजय ओझा से गेहूं बेचने के नाम पर 6.51 लाख की ठगी कर ली गयी. इसे लेकर अजय ने छतौनी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने सीए रूपक कुमार व उसके दोस्त रंजन कुमार को आरोपित किया है. दोनों छतौनी के रहनेवाले हैं. अजय ने बताया कि छपरा में उसकी फ्लावर मिल है.
आटा के लिए गेहूं की आवश्यकता थी. उन्होंने रूपक से फोन पर संपर्क किया. रूपक ने कहा कि गेहूं के लिए एडवांस पेमेंट करना होगा. अजय ने छतौनी स्थित उसके हेड ऑफिस में आकर चार लाख कैश दिया, उसके बाद रूपक के बताये अनुसार रंजन के एकाउंट में 2.51 हजार रुपये ट्रांसफर किया. पैसा लेने के बाद रूपक ने न तो गेहूं दिया नहीं पैसा वापस किया. इंस्पेक्टर मुकेशचंद्र कुंवर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जायेगी.