मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर के समीप गुरुवार को एक वृद्ध की मौत हृदयघात से हो गयी. उसकी पहचान पकड़ीदयाल के भागवान राय के रूप में की गयी है.
उसके पास से एक थैला में रखे चिकित्सीय पुर्जा मिला है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि संबंधित व्यक्ति चिकित्सक के पास उपचार के लिए आया था. रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है.