मोतिहारी : तुरकौलिया थाना अंतर्गत छेड़खानी का विरोध करने पर लड़की के परिजनों को घर में घुस पीटा गया. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में नगर थाना में आवेदन दिया गया है. बताया जाता है कि युवती पड़ोसी के घर जा रही थी. इसी दौरान बीच रास्ते में राघो यादव का साला अपने एक दोस्त के साथ उसे घेर लिया.
चाकू का भय दिखा उसके साथ जबर्दस्ती करने लगा. शोर मचाने पर ग्रामीणों ने दोनों लड़के को पकड़ लिया. पंचायती से मामला सुलझाने की बात हुई. इस बीच सोमवार की शाम राघो यादव के साथ संजय सहनी, मनोज सहनी, धर्मेंद्र सहनी, झगरू सहनी, नवल यादव, बुन्नी यादव, असर्फी यादव, मुन्नि लाल यादव सहित अन्य लोगों ने दरवाजे पर चढ़ गाली-गलौज की.
गाली देने से मना करने पर परिवार के सभी सदस्यों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. शादी के लिए रखा एक लाख कैश व 50 हजार का आभूषण लूटने का भी आरोप लगाया है. नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन को तुरकौलिया थाना भेजा जायेगा.