शहर के चांदमारी मोहल्ले से छह नवंबर से गायब है हिमांशु
मां व पत्नी की हालत खराब, पिता का रो-रो कर बुरा हाल
मोतिहारी : शहर के चांदमारी मोहल्ला से लापता अधिवक्ता पुत्र हिमांशु कात्यान (30) का पांचवें दिन भी कोई सुराग नहीं मिला. काफी खोजबीन के बाद अधिवक्ता अवधकिशोर पांडेय ने हिमांशु के अपहरण व हत्या की आशंका जताते हुए नगर थाना में आवेदन दिया है. बताया कि हिमांशु मर्चेंट नेवी में काम करता है.
त्योहार पर घर आया था. छह नवंबर की शाम तीन बजे घर से निकला, उसके बाद वापस नहीं आया. काफी खोजबीन के बाद भी उसका सुराग नहीं मिला. उसका मोबाइल भी स्वीच ऑफ है. उन्होंने बताया कि हिमांशु शादीशुदा है. उसकी पत्नी ने बताया कि तीन-चार दिनों से उसके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से कॉल आ रहा था. हिमांशु के लापता होने के बाद उसकी मां व पत्नी का बुरा हाल है. उसे चार साल की एक बच्ची है. अधिवक्ता ने आशंका जतायी है कि हत्या की नियत से उसके पुत्र का अपहरण कर लिया गया है. नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जायेगी.