संग्रामपुर : मधुबनी बाजार के समीप पुलिस ने शुखल्हिया टोला से लोडेड देसी कट्टा के साथ दो बदमाशों को सोमवार को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि गश्ती वाहन मधुबनी बाजार की तरफ जा रहा था. तभी मधुबनी बाजार व शुखल्हिया टोला रोड में दोनों बदमाश पुलिस गाड़ी देख भागने लगे.
इसी दाैरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बदमाश जितेंद्र राम तुरकौलिया थाना क्षेत्र के जयसिंपुर का, तो राज कुमार राम गोविंदगज थाना क्षेत्र के रढिया गांव का है. पूछताछ के दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
बाइक चोर गिरफ्तार
मोतिहारी. शहर के गांधी स्मारक गेट से मजदूर का बाइक चोरी करनेवाला संदीप कुमार को बाइक के साथ नगर पुलिस को लोगों ने सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार पटखौलिया सेमरा तुरकौलिया के रामविनय राय गांधी स्मारक स्थित ऑडोटोरियम में काम करने आये थे. बाइक गेट पर खड़ी कर दिये. लौटे तो बाइक गायब थी. शंका पर वहा खड़ा ऑटो चालक संदीप कुमार से पूछताछ की गयी तो बाइक को गोढ़वा में छिपाने की बात स्वीकारी, जहां से गाड़ी को बरामद कर संदीप को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. घटना को ले रामविनय ने नगर पुलिस को आवेदन दिया है.