मोतिहारी : सौभाग्य एवं वैभव का पर्व धनतेरस के साथ दीपों का पांच दिवसीय पर्व शुक्रवार से शुरू हो गया. त्योहार के पहले दिन धनतेरस को शुक्रवार को शहर के दुकानों व प्रतिष्ठानों में भीड़ उमड़ी रही और जमकर खरीदारी हुई. मोटर वाहन की दुकानें व इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों के अलावा बर्तन, फर्नीचर, आभूषण व झाड़ू की दुकानों में दिन भर लोग खरीदारी करते रहे.
Advertisement
धनतेरस पर 18 करोड़ का हुआ कारोबार
मोतिहारी : सौभाग्य एवं वैभव का पर्व धनतेरस के साथ दीपों का पांच दिवसीय पर्व शुक्रवार से शुरू हो गया. त्योहार के पहले दिन धनतेरस को शुक्रवार को शहर के दुकानों व प्रतिष्ठानों में भीड़ उमड़ी रही और जमकर खरीदारी हुई. मोटर वाहन की दुकानें व इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों के अलावा बर्तन, फर्नीचर, आभूषण व झाड़ू […]
स्वर्णकार जयप्रकाश कुमार ने बताया कि बाजार में विक्टोरिया एवं लक्ष्मी गणेश के चांदी के सिकों की डिमांड अधिक है विक्टोरिया वाला अंकित सिक्का 800 रूपये से लेकर 900 रूपये तक बिक रहा है.जबकि लक्ष्मी गणेश के सिक्के चार सौ से साढ़े चार सौ रुपये की दर से बिक रहे हैं. उधर जिला स्वर्णकार संघ के संगठन मंत्री सुधीर कुमार ने बताया कि इस बार सर्राफा बाजार में करीब तीन करोड़ का व्यवसाय हुआ है. पिछले साल की अपेक्षा इस बार व्यवसाय कम हुआ है. कपड़े की दुकानों पर भी भीड़ देखी गयी.
ऑटो मोबाइल क्षेत्र चमका
धनतेरस के मौके पर सर्राफा बाजार में सोने व चांदी की खनक सुनायी दे रही थी, तो ऑटो मोबाइल के क्षेत्र में उपहार योजना का लाभ लेते हुए वाहनों की जमकर खरीदारी की. मराजो कार, हीरो सुपर, अपाची, प्लेटिना, टीवीएस, सुजुकी व होंडा के विभिन्न मॉडलों की खूब बिक्री हुई. आरसी इंटर प्राइजेज व आरसी हीरो के मालिक भाष्कर भारद्वाज ने बताया कि मराजो कार पर 70 हजार की छूट होने के कारण
ज्यादा बिक्री हुई. स्कॉपियो, पिकअप, बोलेरो व महिंद्रा के थ्री ह्वीलर की भी डिमांड रही.
भारद्वाज ने कहा कि हीरो सुपर ग्लैमर पर 15 सौ छूट के अलावा फ्री एसेसरीज के कारण हीरो की जमकर बिक्री हुई. यह लाभ 31 अक्तूबर तक ग्राहकों को मिलेगा. हरि उर्मिला होंडा एजेंसी के एसके पांडेय ने कहा कि स्क्रेच कूपन के साथ निश्चित उपहार था. करीब दो सौ बाइक की बिक्री हुई है. ओम टीवीएस रघुनाथपुर के विनय कुमार सिंह ने बताया कि बाइक खरीदने वालों को पांच साल का फ्री बीमा दिया जा रहा है. लोगों की
पसंद में अपाची करीब 200, रेडियोन 125, जुपीटर स्कूटी 70, मोपेड करीब डेढ़ सौ की बिक्री हुई है. बरियारपुर एनएच 28 स्थित आरजू सुजुकी शोरूम के मालिक मो. एजाज ने कहा कि धनतेरस पर करीब 60 वाहनों की बिक्री हुई है. सुजुकी की जिक्सरएफएफ व एक्सीस 125 स्कूटी ग्राहकों की पहली पसंद रही. धनतेरस पर वाहनों की खरीद पर ग्राहकों को चांदी का सिक्का व हेलमेट हाथ के हाथ उपहार दिये जा रहे थे.
कहा कि इसके साथ ही कंपनी द्वारा लक्की लॉट्री के माध्यम से प्रथम विजेता को स्विफ्ट कार, दूसरे 21 विजेता ग्राहकों को इंडूडर बाइक व तीसरे विजेता 21 ग्राहक को एक्सीस 125 स्कूटी के अलावा अन्य ग्राहकों को ड्रॉ के माध्यम से सोने का सिक्का उपहार में दिया जा रहा है. कहा कि बाइक की खरीद पर उपहार का ऑफर लाभ छठ पर्व तक खरीदारी पर ग्राहकों को मिलेगा. इसके अलावा जगत बजाज बाइक व टाटा, बुलेट, ट्रैक्टर सहित जिलें के विभिन्न भागों में बाइक एजेंसियों की कुल बिक्री राशि जोड़ी जाये तो धनतेरस के अवसर पर करीब 15 करोड़ ऑटो मोबाइल के क्षेत्र में लोगों ने खर्च किये हैं.
आज मनेगी जमदियरी : दूसरे दिन यानी शनिवार को लोग जम दियरी मनेगी. उसके बाद रविवार को दीपावली व चौथे दिन छोटी दीपावली मनेगी. उसके बाद छठ की तैयारी शुरू हो जायेगी. घरों का रंग-रोगन व साफ-सफाई का काम युद्ध स्तर पर जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement