सिकरहना : पचपकड़ी के सर्राफा दुकानदार धर्मेंद्र साह को गोली मार जख्मी करने के मामले में चार अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. व्यवसायी ने बताया कि उसके साथ लूट की कोई वारदात नहीं हुई है. घटना को दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने अंजाम दिया है, जिसकी मंशा जान मारने की थी.
घटना के बाद से पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हैं. गौरतलब है कि ढाका थाने के पचपकड़ी बाजार पर आभूषण व्यवसायी धर्मेंद्र को बुधवार की शाम बाइक से घर लौटते समय दाउदनगर के समीप गोली मार कर जख्मी कर दिया गया था. जख्मी हालत में ही व्यवसायी किसी तरह वहां से बाइक से भाग निकला. पचपकड़ी ओपी प्रभारी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. डीएसपी शिवेंद्र कुमार अनुभवी ने बताया कि व्यवसायी से लूटपाट की वारदात नहीं हुई है. हत्या के इरादे से गोली चलायी थी.