मोतिहारी : अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद आलम को स्कॉट कर रही पुलिस की स्कॉर्ट गाड़ी बुधवार की रात संग्रामपुर थाना क्षेत्र के नवादा ढाले के पास पलट गयी, जिसमें जमादार समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गये.
खुर्शीद आलम देर शाम बेतिया से पटना जा रहे थे. पूर्वी चंपारण जिले के मटियरवा बॉर्डर पर स्कॉर्ट पार्टी ने उन्हें रिसीव किया. इस दौरान नवादा ढाले के पास स्कॉर्ट गाड़ी नियंत्रित होकर पलट गयी. इसमें जमादार प्रभुनाथ, चालक राकेश सिंह, सिपाही बलराम महतो व बिदेंश्वरी हाजरा जख्मी हो गये.