पताही : पताही के नुनफरवा धांगड़ टोली में शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने गये थानाध्यक्ष विकास तिवारी को ग्रामीणों पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. सैकड़ों की संख्या में धांगड़ टोली के पुरूष व महिला थानाध्यक्ष पर टुट पड़े. उनपर लाठी-डंडा बरसाने लगे. थानाध्यक्ष को बचाने गये बीएमपी के जवान उपेंद्र सत्यार्थी, आशुतोष कुमार यादव व चौकीदार योगेंद्र पासवान को खदेड़ कर पीटा.
साथ गये पुलिसकर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचायी. घटना शुक्रवार दोपहर की है. इसके बाद सिसवा मंगल के ग्रामीणों ने शराब तस्करों को खदेड़ थानाध्यक्ष की जान बचायी. उन्हें धान की खेत से खाट पर लेकर गांव पहुंचे. वहां से इलाज के लिए शहर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घायल दो जवान व चौकीदार का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है. थानाध्यक्ष रोहतास के चेनारी थाना के मलहर गांव के रहने वाले हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, धांगड़ टोली में चुलाई शराब निर्माण की सूचना पर थानाध्यक्ष विकास तिवारी एक पुलिस पदाधिकारी के साथ जवानों व चौकीदार को लेकरछापेमारी करने गये. महिला शराब तस्कर सुशीला देवी को पांच बोतल चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर उसे चौकीदार के साथ थाने भेज दिया. सुशीला की गिरफ्तारी के बाद धांगड़ टोली के सैकड़ों पुरूष व महिलाओं ने पुलिस टीम को चारों तरफ से घेर उनपर हमला कर दिया. भागने के दौरान थानाध्यक्ष धान की खेत में गिर गये.
पीछा कर रहे ग्रामीणों ने उनपर लाठी-डंडे बरसाना शुरू कर दिया. घटना के बाद डीएसपी दिनेश कुमार पाण्डेय व सिकरहना डीएसपी शिवेंद्र अनुभवी के नेतृत्व में पकड़ीदयाल अनुमंडल के सभी थानाें की पुलिस ने धांगड़ टोली में पहुंच ताबड़तोड़ छापेमारी की. हालांकि घटना के बाद धांगड़ टोली पूरी तरह खाली हो चुका था. सभी पुरुष, महिला व बच्चे फरार हो चुके थे.