मोतिहारी : छतौनी बाजार में घर पर कब्जा करने की नियत से कुछ लोगों ने शांति देवी व उसके बीमार पुत्र शशि कुमार को मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना गुरूवार शाम की बतायी जा रही है. घटना को लेकर शांति ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उसने पुलिस को बताया है कि जयप्रकाश कुमार व उसके भाईयों ने घर पर कब्जा करने की नियत से मारपीट की. घर खाली नहीं करने पर प्रतिदिन पांच सौ रूपये की रंगदारी मांगी. इंस्पेक्टर मुकेशचंद्र कुमर ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी जयप्रकाश कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.