सेमरा गांव की रहने वाली है महिला थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
सरकार से तीन लाख मुआवजा दिलाने के नाम पर कराया हस्ताक्षर
मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के सेमरा निवासी निर्माला देवी से दस लाख की रंगदारी मांगी गयी है. इस संबंध में उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमेंग्रामीण शंभुशरण पासवान को आरोपित किया है.
बताया कि 2018 में उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया गया था. इसको लेकर अजा/जजा थाना में संजय यादव सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. शंभु शरण ने सरकार के तरफ से तीन लाख मुआवजा दिलवाने का लालच देकर सादे कागज, स्टांप व चेक पर हस्ताक्षर करा लिया. मुआवजे की राशि नहीं मिलने पर उससे हस्ताक्षर युक्त कागज, चेक व स्टांप मांगने पर देने से इंकार कर दिया. कहा कि दस लाख की रंगदारी दो, वरना हस्ताक्षर युक्त कागज, स्टांप व चेक के सहारे तुम्हारी सारी संपत्ति लिखवा लूंगा.
पति नागेंद्र पासवान बाहर रहते हैं. उनके आने पर घटना की जानकारी दी. इसको लेकर गांव में पंचायती हुई. पंचायती में शंभु शहर व उसके भतीजा रिकी पासवान ने गाली-गलौज व मारपीट की. भरी पंचायत में उसने कागज वापस करने से इंकार करते हुए दस लाख की रंगदारी मांगी. प्रभारी थानाध्यक्ष कंचन भाष्कर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.