मुफस्सिल थाने के भरौलिया पुल के पास मंगलवार रात की है घटना
Advertisement
कांवरिया को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौत
मुफस्सिल थाने के भरौलिया पुल के पास मंगलवार रात की है घटना जलबोझी लेकर जा रहे थे अरेराज मोतिहारी : पताही के बेलवाघाट से जलभर डाकबम की टोली में अरेराज जा रहे धनश्याम पाठक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. गंभीर स्थिति में उसे मणी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया,जहां बुधवार की सुबह उसकी मौत […]
जलबोझी लेकर जा रहे थे अरेराज
मोतिहारी : पताही के बेलवाघाट से जलभर डाकबम की टोली में अरेराज जा रहे धनश्याम पाठक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. गंभीर स्थिति में उसे मणी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया,जहां बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. हादसा मुफस्सिल थाने के भरौलिया पुल के पास मंगलवार रात की बतायी जा रही है. मृतक संग्रामपुर थाने के नौतन गांव का रहने वाला था.
घटना की सूचना पर मुफस्सिल पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना को लेकर मृतक के भाई श्रीमुख पाठक ने थाना में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दूबे ने बताया कि आवेदन के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. इधर घटना की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मचा गया.जो भी सूना उसके घर की तरफ दौड़ पड़ा. देखते ही देखते दरवाजे पर सैकड़ों शुभचिंतकों की भीड़ इकठ्ठी हो गयी. परिजनों की चित्कार सुन ढांढस बंधाने पहुंचे शुभचिंतकों की आखे गिली हो गयी. शव का अंतिम संस्कार डुमरियाघाट पर हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement