Advertisement
पूचं : 40 लाख रुपये लेकर सीएसपी संचालक भागा
155 खातों से की गयी है रुपये की निकासी डुमरियाघाट (पूचं) : लाखों रुपये के फर्जीवाड़े को लेकर आक्रोशित खाता धारकों ने रविवार को सीएसपी संचालक के खिलाफ धनगढ़हा चौक पर एनएच-28 को जाम कर दिया. इस दौरान खाताधारकों ने सीएसपी संचालक और उसके स्टाफ के खिलाफ नारेबाजी की. मामले को लेकर ग्राहकों ने बताया […]
155 खातों से की गयी है रुपये की निकासी
डुमरियाघाट (पूचं) : लाखों रुपये के फर्जीवाड़े को लेकर आक्रोशित खाता धारकों ने रविवार को सीएसपी संचालक के खिलाफ धनगढ़हा चौक पर एनएच-28 को जाम कर दिया.
इस दौरान खाताधारकों ने सीएसपी संचालक और उसके स्टाफ के खिलाफ नारेबाजी की. मामले को लेकर ग्राहकों ने बताया की हिमांशु कुमार स्टेट बैंक केसरिया का सरोतर गांव में सीएसपी चलता है. वह इसी गांव का बताया जाता है. उसने सोनू ठाकुर को स्टाफ के तौर पर रखा है. दोनों ने मिलकर आसपास के गांवों के 155 ग्राहकों से धोखाधड़ी कर उनके खाताें से 30-40 लाख रुपये की निकासी की है.
आक्रोशित लोगों ने सीएसपी संचालक पर आरोप लगाया कि जब खाताधारक पैसे की निकासी करने आते थे, बायोमेट्रिक पर दो से तीन बार अंगूठा रखवा उनके खाते से पैसे निकाल लेता था. फिर उन्हें कल या परसों आकर पैसा ले जाने की बात कह कर टाल देता था, जब ग्राहकों ने पैसा के लिए दबाव बनाना शुरू किया, तो दोनों सीएसपी केंद्र बंद कर रफ्फू चक्कर हो गये. ग्राहक मामले को लेकर कई बार पंचायत, पुलिस और लिंक ब्रांच केसरिया शाखा प्रबंधक के पास भी गये. उन्हें बैरंग लौटना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement