11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जुलूस पर पथराव, पुलिस सहित दर्जन भर जख्मी

एक अखाड़ा जुलूस पर दूसरे अखाड़ा वालों ने किया हमला ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवान भी हुए चोटिल, मची भगदड़ मोतिहारी :छतौनी थाना अंतर्गत बड़ाबरियापुर में गुरुवार की शाम महावीरी अखाड़ा जुलूस में जमकर बवाल हुआ. वार्ड नंबर 12 से निकले आखाड़ा जुलूस पर वार्ड नंबर 14 के अखाड़ा जुलूस में शामिल लोगों ने […]

एक अखाड़ा जुलूस पर दूसरे अखाड़ा वालों ने किया हमला

ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवान भी हुए चोटिल, मची भगदड़
मोतिहारी :छतौनी थाना अंतर्गत बड़ाबरियापुर में गुरुवार की शाम महावीरी अखाड़ा जुलूस में जमकर बवाल हुआ. वार्ड नंबर 12 से निकले आखाड़ा जुलूस पर वार्ड नंबर 14 के अखाड़ा जुलूस में शामिल लोगों ने पथराव कर दिया. इसके कारण भगड़द मच गयी.
पथराव में चार महिला सहित 11 लोग जख्मी हो गये. ड्यूटी पर तैनात कुछ पुलिस कर्मियों को भी चोटें आयी है. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर मुकेशचंद्र कुमर ने दलबल के साथ पहुंच समझा-बुझा कर स्थिति को नियंत्रित किया. घायलों को पुलिस जीप से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. घायलों में सुरेंद्र सहनी, शारदा देवी, साहेब सहनी, एतवारी देवी, रूपांती देवी, विनेश सहनी, राजदेव शर्मा, रंजन कुमार, जयनाथ सहनी, शोभा देवी व टुनटुन साह का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सुरेंद्र ने बताया कि अखाड़ा जुलूस लेकर हमलोग माई स्थान के पास पहुंचे. इस दौरान वार्ड नंबर 14 का अखाड़ा जुलूस पीछे से आया.
माई स्थान के पास पहुंचते ही जुलूस में शामिल लोगों ने हमला कर दिया. उसका आरोप है कि जुलूस में शामिल हमलावर प्लानिंग के तहत गाड़ी पर ईंट-पत्थर लेकर आये थे. उसने अजय साह, पन्नालाल साह, भीमा साह, जगदीश साह, कमल साह, जगनारायण साह, संजय साह, सुदामा साह, राजन साह, विनोद साह के अलावा लगभग डेढ़ सौ अज्ञात लोगों को आरोपित किया है. इंस्पेक्टर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel