एफआइआर दर्ज, सात नामजद व चार-पांच अज्ञात आरोपित
Advertisement
रायसिंघा गोलीकांड में घायल जयमंगल की मौत
एफआइआर दर्ज, सात नामजद व चार-पांच अज्ञात आरोपित चचेरे भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज बुधवार सुबह दरवाजे पर चढ़ की थी गोलीबारी मोतिहारी :मुफस्सिल थाने के रायसिंघा गांव में बुधवार सुबह रंजिश को लेकर गोलीबारी में घायल जयमंगल सिंह (45) की मौत हो गयी. गोली उसके सीने के आर-पार हो गयी थी. उसका इलाज […]
चचेरे भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज
बुधवार सुबह दरवाजे पर चढ़ की थी गोलीबारी
मोतिहारी :मुफस्सिल थाने के रायसिंघा गांव में बुधवार सुबह रंजिश को लेकर गोलीबारी में घायल जयमंगल सिंह (45) की मौत हो गयी. गोली उसके सीने के आर-पार हो गयी थी. उसका इलाज रहमानिया नर्सिंग होम में चल रहा था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.
इस संबंध में चचेरे भाई व प्रत्यक्षदर्शी हरेंद्र सिंह ने थाना में आवेदन देकर सात लोगों को नामजद व चार-पांच अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें राजनारायण सिंह, धर्मेंद्र कुमार, भाग्यनारायण सिंह, रामनारायण सिंह, अभिमन्यु सिंह, राजा कुमार सिंह व हरिनारायण सिंह को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि आरोपी हरिनारायण सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपी घर छोड़ फरार है. फरारी की स्थिति में कुर्की की कार्रवाई की जायेगी. इधर, हरेंद्र सिंह ने बताया है कि वह जयमंगल सिंह के दरवाजे पर बैठ उनसे बातचीत कर रहे थे.
इसी दौरान उक्त सभी आरोपी अवैध पिस्तौल व घातक हथियार से लैस होकर दरवाजे पर पहुंचे. धर्मेंद्र ने पहुंचते ही कहा कि दोनों दुश्मन एक साथ है, इनको आज जान से मार देना है. इतना कहने के साथ ही गोली चला दी. हरेंद्र सिंह ने छीपकर अपनी जान बचायी. तभी राजनारायण सिंह ने जयमंगल सिंह को टारगेट कर फायरिंग की. गोली उसके सीने के आर-पार निकल गयी. घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये.
घायल जयमंगल को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गयी. घटना को लेकर रायसिंघा में मातम पसरा हुआ है. थानाध्यक्ष ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच वर्षों पुरानी दुश्मनी है. झंडा के दिन चापाकल पर पानी पीने को लेकर विवाद हुआ था, उसके बाद वर्षों पुरानी दुश्मनी की आग भड़क गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement