आक्रोश : पोशाक व छात्रवृत्ति राशि नहीं देने का लगाया आरोप, सड़क जाम
तुरकौलिया :बेलवाराय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्रों ने कुव्यस्था से आक्रोशित होकर गुरुवार को स्कूल में तालाबंदी कर सेमरा-महनवा पथ को घंटों जाम कर हंगामा किया. लेट से एचएम हरिवंश चौधरी के स्कूल में प्रवेश करते ही कार्यालय में बंद कर उन्हें बंधक बना तालाबंदी कर सड़क पर उतर गये. छात्रों ने एचएम पर भेदभाव व मनमानी का आरोप लगाया है.
इस दौरान छात्रों ने एचएम को तीन घंटे तक बंधक बनाये रखा. मुखिया, दारोगा एवं जदयू प्रखंड सचिव की पहल पर छात्र शांत हुए एवं एचएम को मुक्त किया. प्रदर्शन कर रहे छात्र अरबाज, रौशन, आकाश, अरमान, बिट्टू, इम्तेयाज एवं देवदास ने बताया कि चार वर्षों से पोषाक एवं छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिल रही है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय में करीब छह सौ छात्र-छात्रा है, मगर विद्यालय में बैठने के लिए एक भी बेंच नहीं है. बच्चे तिरपाल या बोरा पर बैठ पढ़ते हैं. छह सौ छात्र के बीच मात्र दो शिक्षक है.
मगर वे लोग भी कभी समय से विद्यालय नहीं आते. पूछने पर एचएम अपशब्द का प्रयोग करते हैं. सूचना पर पहुंचे दारोगा राजेंद्र कुमार सिंह, मुखिया आशा देवी, जदयू प्रखंड सचिव हरेंद्र पटेल एवं मुखिया पति कन्हैया ठाकुर ने आक्रोशित छात्रों को समझा बुझाकर शांत करते हुए एचएम को मुक्त करा सड़क के आवागमन को चालू कराया.