घटना शहर के मेन रोड की
Advertisement
दो गुटों में झड़प, दारोगा सहित पांच घायल
घटना शहर के मेन रोड की मोतिहारी :महावीरी झंडा जुलूस के दौरान सोमवार की देर रात शहर के प्रधान पथ में दो गुटों के बीच झड़प हो गयी. इस दौरान दोनों ओर से रोड़ेबाजी भी हुई. इसमें दारोगा राकेश कुमार सहित पांच लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी […]
मोतिहारी :महावीरी झंडा जुलूस के दौरान सोमवार की देर रात शहर के प्रधान पथ में दो गुटों के बीच झड़प हो गयी. इस दौरान दोनों ओर से रोड़ेबाजी भी हुई. इसमें दारोगा राकेश कुमार सहित पांच लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, जुलूस के दौरान किसी बात को लेकर दोनों गुट उलझ गये. मंगलवार को लोगों ने सुबह में मेनरोड जाम कर दिया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू, डीएसपी मुरलीमनोहर मांझी व नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार सहित पुलिस के जवानों ने स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हुये थे.
दोनों गुटों पर होगा केस
एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि दोषी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे. दोनों गुटों के दोषियों की पहचान की जा रही है. पहचान होते ही प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार किया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement