मुजफ्फरपुर जिले के कांटी में है मृतका का मायका
Advertisement
बाइक के लिए दो माह पूर्व ब्याही गयी नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या
मुजफ्फरपुर जिले के कांटी में है मृतका का मायका मधुबन :राजेपुर थाने के गालिमपुर में ससुरालियों ने दहेज में बाइक नहीं मिलने पर दो माह पूर्व ब्याही गयी नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका रंजू कुमारी 22 वर्ष का शव बरामद कर बुधवार को पोस्टमार्टम के लिये सदर […]
मधुबन :राजेपुर थाने के गालिमपुर में ससुरालियों ने दहेज में बाइक नहीं मिलने पर दो माह पूर्व ब्याही गयी नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका रंजू कुमारी 22 वर्ष का शव बरामद कर बुधवार को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया.
मामले में मृतका की मां मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाने के वीरपुर निवासी पार्वती देवी ने दामाद नंदन महतो, समधी रामदीन महतो समेत नंदन की बहन व मां के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार दो माह पूर्व हिंदू रितिवाज के साथ सामर्थ्य के अनुसार उपहार देकर अपनी लड़की की शादी रामदीन महतो के पुत्र नंदन के साथ की थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही दामाद, उसकी बहन,मां व पिता ने बाईक की मांग शुरू कर दी.
बाईक देने में असमर्थता जाहिर करने पर आरोपियों ने उसकी बेटी को शारिरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. बुधवार को उसकी लड़की के ससुराल से एक व्यक्ति ने फोनकर बताया कि उसकी बेटी की हत्या कर दी गयी है. जब वह गालिमपुर आयी तो उसकी लड़की का शव घर में छोड़कर घर वाले फरार हो गये थे. उसके बेटी के गले पर निशान था.
रंजू के हाथों के मेहदी के रंग फीके भी नहीं पड़े थे कि वह दहेजलोभी ससुरालियों के दरिंदगी की शिकार बन गयी. दो माह पूर्व मायके से शादी के बाद नया जीवन शुरू करने आयी रंजू को दुनिया से ही विदा कर दिया. घटना के बाद गांव पहुंची मृतका की मां व अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. उसने अपनी बेटी का शव देखते ही बदहवास हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement