मधुबन : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षकों को एटीएम फ्राड द्वारा मधुबन का शाखा प्रबंधक बनकर फोन करने से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है. 9934255744 मोबाइल नंबर से राजेश कुमार बताकर फ्रांड द्वारा एटीएम के संबंध में आवश्यक जानकारी मांगी जा रही है.
जानकारी नहीं देने पर एटीएम सेवा बंद होने की धमकी कथित बैंक मैनेजर द्वारा दिया जा रहा है. जानकारी के अनुसार अब तक 40 शिक्षकों के फर्जी काल एक ही नम्बर से आ चुका है. इस दौरान कुछ शिक्षकों को चुना भी लगाया जा चुका है. मधुबन स्थित मध्य विद्यालय बालक के शिक्षक अजय कुमार सिंह से फ्रांड ने खाते से तीन बार में 4980 रूपये उड़ा लिया, जिसके बाद ठगी के शिकार शिक्षक ने अपना एटीएम ब्लाक कराया. पूछे जाने पर मधुबन एसबीआई के शाखा प्रबंधक नीलम संजीव ने बताया कि उनके पास अभी इस तरह की सूचना नहीं है. अगर इस तरह के काल आ रहे है. तो उसे अनदेखा करें.