गोविंदगंज : बच्चों के विवाद में हुई हत्या के मुख्य आरोपी तस्लीम मियां ने शनिवार को मोतिहारी व्यवहार न्यायालय में समर्पण कर दिया. मलाही थाना क्षेत्र के बेलही गांव में पिछले दिनों बच्चों के विवाद में रफीक मियां व रायफल मियां के बीच मारपीट हो गयी थी.
मारपीट में 75 वर्षीय वृद्ध रहीम मियां की मौत हो गई थी. घटना को लेकर मृतक के पुत्र अकबर मियां ने तस्लीम मियां सहित करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. घटना के बाद से मुख्य आरोपी फरार चल रहा था.