जिला विधिज्ञ संघ की बैठक में लिया गया निर्णय
मोतिहारी : न्यायिक पदाधिकारी सुश्री ज्योत्स्ना पर जब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं होता है तब तक अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. इस बाबत जिला विधिज्ञ संघ की आमसभा की आपातकालीन बैठक शनिवार को दो बजे की गई.
बैठक में अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से बहिष्कार का निर्णय लिया. इसकी प्रति जिला जज व वरीय पदाधिकारी को भेजने का निर्णय लिया गया. बता दें कि शुक्रवार को न्यायालय परिसर में सुश्री ज्योत्स्ना के वाहन चलाने के दौरान अधिवक्ता शियावर शरण तिवारी का पैर टूट गया. लेकिन घायल अधिवक्ता की अनदेखी कर दी गयी.
अधिवक्ताओं ने तुरंत घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. यह खबर वकालतखाना में आग की तरह फैल गई. आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए संघ द्वारा स्थानीय थाना को आवेदन दिया गया. लेकिन थानाध्यक्ष द्वारा अभी तक प्राथमिक दर्ज नहीं करने पर अधिवक्ता आक्रोशित हो गये. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष शेषनारायण कुंवर ने की. इस मौके पर सभी अधिवक्तागण उपस्थित थे.