मोतिहारी : चमकी बुखार की जांच के लिए मंगलवार को सदर अस्पताल में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण बोर्ड नई दिल्ली भारत की एक सदस्यीय टीम मोतिहारी पहुंची. टीम का नेतृत्व डाॅ सुभाष कर रहे थे. वे सदर अस्पताल के पीकू वार्ड में चल रहे चमकी बुखार के बच्चों के संबंध में जानकारी ली.
मरीजों के ईलाज में दी जा रही दवा व सुविधा के बारे में मौजूद चिकित्सक से जानकारी ली. इसके बाद पीकू वार्ड गये, जहां पांच वर्षीय आनंद कुमार पिता प्रमोद पासवान सदर प्रखंड की स्थिति गंभीर थी. डाॅ पंकज बच्चे का इलाज कर रहे थे. उन्होंने पीड़ित परिजन से बातचीत की और पूछा कि बच्चे को सभी प्रकार के टीके दिलावये गये थे. बच्चे के शरीर में ऐंठन था और तेज बुखार भी. दूसरे बच्चे परिधि कुमारी के पिता नारद प्रसाद से पूछताछ की.
डाॅ पंकज ने बताया कि परिधि अब ठीक हो चुकी है. उसे वेट एंड वाच में रखा गया है. गौरतलब है कि उस दौरान पीकू वार्ड में चार बच्चे भर्ती थे, जिसमें दो चमकी बुखार के थे और दो डायरिया से पीड़ित थे. डाॅ. सुभाष अन्य व्यवस्था को देख संतुष्ट दिखे. उन्होंने बताया कि व्यवस्था ठीक है. अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को सौपेंगे. उसके बाद टीम अरेराज, चकिया व मेहसी के लिए प्रस्थान कर गयी. उनके साथ अस्पताल प्रबंधक भारतभूषण, मलेरिया के चंद्रभानू सिंह आदि मौजूद थे. इधर प्रबंधक ने बताया कि आनंद में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.