डीएम को सौंपा ज्ञापन
Advertisement
दवा व्यवसायियों ने बंद रखीं दुकानें
डीएम को सौंपा ज्ञापन मोतिहारी : पूर्वी चंपारण केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले दवा व्यवसायियों ने सोमवार को जुलूस निकाला और वर्तमान सरकारी व्यवस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जुलूस शहर के छतौनी दुर्गा पूजा पंडाल परिसर से निकला जो शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए समाहरणालय परिसर तक गया. दवा व्यवसायियों […]
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले दवा व्यवसायियों ने सोमवार को जुलूस निकाला और वर्तमान सरकारी व्यवस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जुलूस शहर के छतौनी दुर्गा पूजा पंडाल परिसर से निकला जो शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए समाहरणालय परिसर तक गया.
दवा व्यवसायियों का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिलकर अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा. जुलूस में ढाका से संजय यादव, सुगौली से शंभु सिंह, कोटवा से अजय कुमार, अरेराज से अरुण द्विवेदी व केसरिया से सुरेश कुमार के नेतृत्व में दवा व्यवसायियों ने उपस्थिति दर्ज करायी.
सचिव ध्रुवदेव नारायण सिंह ने बताया कि मौके पर अध्यक्ष अशफाक करीम, विकास कुमार, अरिवंद कुमार आदि काफी मुस्तैद रहे. आंदोलन के कारण दवा व्यवसायी हड़ताल पर रहे और आधे दिन के लिए दवा दुकानें बंद रखी गयी. बताया कि जब तक उनकी मांगें सरकार मान नहीं लेती तब तक वे खामोश नहीं रहेंगे. बिहार में दवा दुकानों की संख्या फार्मिसिस्ट के आधार पर सुनिश्चित करने, ड्रग एक्ट द्वारा दिये गये प्रावधानों में दंड सुनिश्चित करने आदि शामिल हैं. इधर हड़ताल के कारण मरीज दवा के लिए परेशान रहे व इधर-उधर भटकते रहे.
अरेराज. केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट संघ के अध्यक्ष अभय पांडेय के नेतृत्व में दवा दुकानदारों ने सोमवार को दुकान बंद कर सरकार के नियम पर विरोध जताया. सचिव लोकेश कुमार गुड्डू व कोषाध्यक्ष पप्पू दुबे ने बताया कि सरकार फार्मासिस्ट की बहाली नही कर रही है. वही पुराने दुकानदारों को परेशान कर रही है.
अगर सरकार अपना आदेश वापस नहीं लेगी तो 20 जुलाई से थोक विक्रेता कंपनी से दवा लेना बंद कर देंगे. वही 16 अगस्त से खुदरा बिक्रेता दवा की खरीद बंद करेंगे. एक सितंबर से सभी दवा दुकान अनिश्चित काल के लिए बंद कर दी जाएगी. मौके पर अर्जुन प्रसाद,सुनील कुमार,रमेश पांडेय,सुरेश सिंह,सुशील कुमार,चंदन पांडेय,दिनेश पांडेय,अमीरी लाल प्रसाद ,ध्रुप पंडित, राजकुमार तिवारी, मुन्ना पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement