कोटवा थाना के बंगरा मंदिर के पास फोरलेन पर हुई घटना
मोतिहारी : कोटवा थाने के बंगरा मंदिर के पास फोरलेन पर एक लापरवाह कार चालक ने साइकिल सवार विश्वनाथ राय को ठोकर मार दिया. सिर में चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गयी. मृतक कल्याणपुर थाने के यमुनापुर गांव का रहने वाला था. वह अपने पुत्र राकेश कुमार व मौसा लक्ष्मी राय के साथ भैंस खरीदने घर से निकला था. इस दौरान लापरवाह कार चालक ने उसे ठोकर मार दी. इलाज के लिए उसे कोटवा पीएचसी में भर्ती कराया गया.
डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां अस्पताल पहुंचने पर जाचोउपरांत डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर नगर थाने के दारोगा मुकेश कुमार ने अस्पताल पहुंच शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. घटना को लेकर मृतक के छोटे पुत्र अरूण कुमार ने नगर थाने में आवेदन दिया है.
उसने अज्ञात कार चालक को आरोपित किया है. नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए कोटवा थाना भेजा जायेगा.