चकिया (पूचं) : सर्पदंश की शिकार बहन को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में बरजी के पास सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी. दोनों रिश्तेदार हैं. मृतकों की पहचान थाना क्षेत्र के चकिया के ईमादपट्टी नया टोला निवासी पप्पू कुमार(19) व मुजफ्फरपुर जिला के बरूराज थाना के सिसवा निवासी रिश्तेदार उमेश राम (24) के रूप में की गयी है.
सर्पदंश की शिकार महिला बच गयी और घर लौट आयी है. सूचना पर पहुंची मोतिपुर पुलिस ने दोनो शव को पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर भेज दिया. उमेश राम ईमादपट्टी अपनी बहन के ससुराल आया था. मृतक पप्पू कुमार का शव गांव लाया गया. जानकारी के अनुसार पप्पू की बहन को गुरुवार की रात सांप काट लिया था. उसे इलाज के लिए परिजन कांटी अस्पताल लेकर जा रहे थे. इस क्रम में अज्ञात वाहन की ठोकर से दोनों युवक की मौत हो गयी. पप्पू के पिता परीछन राम ने बताया कि छह पुत्र व एक पुत्री में यह पांचवें नंबर पर था.