मधुबन : चमकी बुखार से पीड़ित. मंगलवार की रात तीन बच्चों को पीएचसी में परिजनों ने भर्ती कराया, जिसमें दो को रेफर कर दिया गया. रेफर मरीजों में गड़हिया भरोस सहनी तीन दिन के बच्चे की मौत एसकेएमसीएच में हो गयी. इसके अलावा गड़हिया के मो. सदरे आलम के पुत्र रेहान दो दिन के बच्चे को मोतिहारी रेफर कर दिया है. इसके अलावा गड़हिया के विश्वनाथ मांझी के डेढ़ वर्षीय पुत्री संध्या कुमारी को पीकू वार्ड में भरती कराया गया.
इसके अलावा बुधवार को चौहनियां उपेंद्र सहनी के 5 वर्षीय पुत्र अभिजीत कुमार, सवंगिया गांव के राधाकृष्ण कुमार के 10 वर्षीय पुत्री श्वेता कुमारी व हरिहरपुर महेश साह के डेढ़ वर्षीय प्रियांशु कुमार, सवंगिया के विनोद मांझी के पुत्र शिवम कुमार, हरदिया के गुड्डू सहनी के पुत्री करीना कुमारी,एराजी नन्हकार के संदीप मांझी के पुत्र आदित्य कुमार, सवंगिया के सुरेश सहनी की पुत्री लालसा कुमारी को एडमिट कराया गया है. डा. शत्रुघ्न प्रसाद शाही ने बताया कि पीएचसी आने वाले सभी मरीजों के समुचित उपचार के बाद हाईर सेंटर रेफर कर दिया गया है. इधर केयर टीम के प्रबंधक सतीश कुमार ने सवंगिया व जितौरा में दौरा किया गया, जहां लोगों को सुझाव के साथ जानकारी दी गयी.
इधर, तेतरिया पीएचसी का निरीक्षण एडीएम शशिशेखर चौधरी ने किया. इस दौरान पीएचसी में नहीं कोई डाॅक्टर था. नहीं कोई मरीज. केवल अस्पताल के खंडहर भवन थे, जबकि इलाके में चमकी बीमारी कहर बरपा रही है. इस तरह चिकित्सक का गायब रहना स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों व सरकार को खुली चुनौती है.
हालांकि तेतरिया में एक महिला चिकित्सक समेत तीन एमबीबीएस तैनात है, जिसकी रिपोर्ट एडीएम ने डीएम को भेज दी है. पीएचसी के प्रभारी डाॅ. अनंत कुमार की तबीयत खराब चल रही है. थे. अन्य चिकित्सक अनुपस्थित थे.यह किसी को नहीं मालूम है. मौके पर बीडीओ चंद्रभूषण कुमार मौजूद थे.