बाइक के हैंडिल का लॉक तोड़ने वाले दो औजार बरामद
Advertisement
चोरी की बाइक के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार
बाइक के हैंडिल का लॉक तोड़ने वाले दो औजार बरामद दो सेलफोन भी जब्त, सीडीआर से खुलेगा गिरोह का राज मोतिहारी : शहर के बलुआ टाल में चोरी की बाइक बेचने के लिए ग्राहक के इंतजार में खड़े दो चोर पकड़े गये. उनके पास से चोरी की एक बाइक, बाइक की हैंडल तोड़ने वाले दो […]
दो सेलफोन भी जब्त, सीडीआर से खुलेगा गिरोह का राज
मोतिहारी : शहर के बलुआ टाल में चोरी की बाइक बेचने के लिए ग्राहक के इंतजार में खड़े दो चोर पकड़े गये. उनके पास से चोरी की एक बाइक, बाइक की हैंडल तोड़ने वाले दो औजार व दो मोबाइल बरामद हुए हैं.
दोनों पेशेवर बाइक चोर है. कई बार जेल भी जा चुके हैं. नगर के प्रभारी इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि पूछताछ में चोरों ने जेल से निकलने के बाद शहर के विभिन्न जगहों से आधा दर्जन बाइक चोरी की घटना में संलिप्तता स्वीकारी है. चोरी की तीन-चार बाइक नेपाल में बेचने का भी खुलासा किया है.
गिरफ्तार बाइक चोरों में शहर के अगरवा मोहल्ले का राजा हुसैन उर्फ राजा बाबू व संग्रामपुर इंद्रगाछी का विवेक कुमार है. राजा गिरोह का सरगना है. उस पर नगर थाना व केसरिया थाना में केस दर्ज था. उसमें वह जेल गया था. जेल से निकल गिरोह के साथियों के साथ मिल शहर में फिर बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था.
उन्होंने जानपुल मॉल, जेल गेट सहित अन्य जगहों से जेल से निकलने के बाद बाइक चोरी में संलिप्तता स्वीकारी है. प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में दारोगा साहिद आलम, संदीप कुमार सहित अन्य शामिल थे. बताते चले कि शहर में प्रतिदिन बाइक चोरी की घटनाएं हो रही है. चोर पकड़े जाते है, लेकिन चोरी नहीं रुकती. लगातार हो रही बाइक चोरी से पुलिस के साथ शहरवासी काफी परेशान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement