17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक पर चलायी गोली, बाल-बाल बचा

महाली के चिंतामनपुर चटिया का रहने वाला है युवक नगर थाना में दिया आवेदन, तीन को किया नामजद घटना को संदेहास्पद मान रही पुलिस, छानबीन शुरू मोतिहारी : शहर के जानपुल रहमत नगर मोहल्ला में दरवाजे पर बैठे एहरार आलम पर बाइक सवार अपराधियों ने हत्या की नियत से फायरिंग की. संयोग अपराधियों का निशाना […]

महाली के चिंतामनपुर चटिया का रहने वाला है युवक

नगर थाना में दिया आवेदन, तीन को किया नामजद
घटना को संदेहास्पद मान रही पुलिस, छानबीन शुरू
मोतिहारी : शहर के जानपुल रहमत नगर मोहल्ला में दरवाजे पर बैठे एहरार आलम पर बाइक सवार अपराधियों ने हत्या की नियत से फायरिंग की. संयोग अपराधियों का निशाना चूक गया. एहरार के शोर मचाने पर अपराधी पिस्टल लहराते हुए फरार हो गये. घटना सोमवार रात की बतायी जा रही है.
घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंच छानबीन की. घटनास्थल से गोली का एक खोखा बरामद हुआ है. एहरार मलाही थाने के चिंतामनपुर चटिया के रहनेवाले हैं. घटना को लेकर उन्होंने नगर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि एहरार ने मलाही चिंतामनपुर चटिया के शेख इम्तेयाज व उसके पुत्र असरे आलम के अलावा दो अज्ञात को आरोपित किया है. बताया कि ईद को लेकर कपड़ा खरीदने शहर आया था. अपने चाचा अरसद अली के घर रहमत नगर में ठहरा था. शाम में रोजा खोलने के बाद दरवाजे पर खड़ी बाइक पर बैठ मोबाइल ऑपरेट कर रहा था.
अचानक दो बाइक पर सवार चार लोग पहुंचे. शेख इम्तेयाज व असरे बाइक से उतर पास में आकर कमर से पिस्टल निकाल गोली चला दी. नीचे की तरफ झुक अपनी जान बचायी. गोली की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़े तो दोनों बाइक पर बैठ बांसवारी की तरफ फरार हो गये. हालांकि पुलिस पूरी घटना को संदेहास्पद मान रही है. घटना सात बजे के आसपास की है. पुलिस को घरवालों ने करीब नौ बजे सूचना दी. पुलिस के पहुंचने पर एहरार ने फायरिंग करने वाले को पहचानने से इंकार किया. वहीं अगले दिन आवेदन देकर कुछ लोगों को नामजद किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें