सुबह उठने पर घर वालों को हुई चोरी की जानकारी
Advertisement
रिटायर्ड शिक्षक के घर ढाई लाख के जवरात, नकद व कपड़े की चोरी
सुबह उठने पर घर वालों को हुई चोरी की जानकारी पताही : थाना क्षेत्र के नोनफरवा गांव में रिटायर्ड शिक्षक के घर मंगलवार की रात्रि चोरों द्वारा लाखो रुपये की चोरी कर लिया. शिक्षक नोनफरवा के ब्रजमोहन सिंह है. चोरों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. रात्रि […]
पताही : थाना क्षेत्र के नोनफरवा गांव में रिटायर्ड शिक्षक के घर मंगलवार की रात्रि चोरों द्वारा लाखो रुपये की चोरी कर लिया. शिक्षक नोनफरवा के ब्रजमोहन सिंह है. चोरों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. रात्रि में घर के सभी सदस्य सो रहे थे. चोरों ने बाहर से बंद कर घर मे रखे गहना करीब ढाई लाख, 27 हजार नकद एवं कीमती कपड़ा से भरा दो बक्सा व पांच भीआईपी उठा ले गये, जिसे बगल के अनूठा सिह के खेत मे तोडकर समान ले चलते बने.
चोरी की जानकारी रिटायर्ड शिक्षक के सुबह उठने पर हुआ. शिक्षक ने मामले की जानकारी पुलिस को दिया. सूचना पर पहुंचे दारोगा गंगा दयाल ओझा ने घटना की जांच किया. शिक्षक ने मामले से संबंधित आवेदन थाना में देकर बताया है कि मंगलवार की रात्रि खाना खाकर सो गय. सुबह 4 बजे जब उठा तो घर का पिछला दरवाजा खुला था.
समान रखे घर को देखने गये तो समान गायब था. बताया कि चोरी गयी समानों में नकद 27 हजार, ढाई लाख के सोने एवं चांदी के गहने, जिसमे सोना का हार एक, मंगल सूत्र एक, कान का झुमका एक, चांदी का 10 पीस पान का पत्ता, कसैली 30 पीस, मछली 5 पीस एवं घर मे रखे कीमती कपड़े शामिल है. थानाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि पुलिस घटना स्थल पहुंच जांच कर चोरों को पकड़ने एवं समान बरामदगी को लेकर छापेमारी कर रही है. आवेदन पर थाने में प्रथमिकी दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही चोरों को पकड़
लिया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement