सुरक्षा गार्ड व स्वास्थ्य कर्मी की भी पिटाई
Advertisement
सदर अस्पताल में मारपीट, आधा दर्जन घायल
सुरक्षा गार्ड व स्वास्थ्य कर्मी की भी पिटाई कर्मियों व चिकित्सकों ने भाग कर बचायी जान नशे में धुत तीन शराबियों ने सबको खदेड़ा मरीजों में अफरा-तफरी मोतिहारी : सदर अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मी व स्वास्थ्य कर्मी सुरक्षित नहीं हैं, तो मरीजों की सुरक्षा कौन करेगा. रविवार की देर रात अज्ञात लोगों ने सदर […]
कर्मियों व चिकित्सकों ने भाग कर बचायी जान
नशे में धुत तीन शराबियों ने सबको खदेड़ा
मरीजों में अफरा-तफरी
मोतिहारी : सदर अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मी व स्वास्थ्य कर्मी सुरक्षित नहीं हैं, तो मरीजों की सुरक्षा कौन करेगा. रविवार की देर रात अज्ञात लोगों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया और सुरक्षा गार्ड की भी पिटाई की. आधे दर्जन कर्मचारी भी पिटाई के शिकार हुए. मरीजों में अफरा-तफरी मची रही. कई कर्मचारी को अपनी जान बचा कर भागना पड़ा. चिकित्सक भी घर में दुबक गये. इस संबंध में अभी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.
स्वास्थ्य कर्मियों के अनुसार रात्रि 11 बजे के करीब दो-तीन अज्ञात व्यक्ति नशे की हालत में सदर अस्पताल पहुंचे. पहुंचने के साथ अस्प्ताल में तैनात सुरक्षा गार्ड मृत्युंजय तिवारी से इमरजेंसी गेट खोलने को कहा, लेकिन गार्ड ने इमरजेंसी गेट नहीं खेला. उसके बाद दूसरे गेट से प्रवेश कर मौजूद सुरक्षा गार्ड को मारने-पीटने लगे.
उसके बाद इमरजेंसी कक्ष में घुस कर तैनात फार्मासिस्ट अब्बास अली, ड्रेसर शंकर राय, बच्चा राय को मारने-पीटने लगे. बचाने आये डाटा ऑपरेटर प्रमोद पाठक को भी जमकर पीटा. वहीं प्रसूता वार्ड में तैनात नर्सो के साथ गाली-गलौज किया तथा ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचायी.
वहीं ड्यूटी कर रहे चिकित्सक डा रवि शंकर शास्त्री चिकित्सक कक्ष में दरवाजा बंद कर छिप गये. इस प्रकार लगभग एक घंटे तक हंगामा होता रहा लेकिन किसी ने नगर थाना को फोन करने की हिम्मत नहीं की. उपाधीक्षक डा मनोज कुमार ने बताया कि इसकी सूचना है. लेकिन उनकी पहचान किसी ने नहीं की. सिविल सर्जन डा बीके सिंह ने कहा कि जांच करायी जायेगी. दोषी का पता लगाकर पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement