चिरैया : लालबेगिया बैरियर चौक पर घरेलू सामान खरीदने आये एक युवक को चाकू मार जख्मी कर दिया. वही पॉकेट से 11 हजार रुपये और चेन छीन लिया. घटना बुधवार शाम की है. जख्मी सपही निवासी अमरेंद्र सहनी के शरीर में चाकू के चार निशान है. इस संबंध में अमरेंद्र ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इसमें गांव के जितेंद्र सहनी, पथलू सहनी और जियालाल सहनी को आरोपित किया है. बताया कि वह उक्त चौक पर सामान खरीदने आया था. इसी दौरान तीनों ने उसे घेर कर चाकू मार घायल कर दिया तथा रुपये और चेन छीन लिया. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.