19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालगाड़ी के एक डिब्बे में आग लगने से अफरा-तफरी

मोतिहारी : कोयला लदी एक मालगाड़ी के डिब्बे में आग लगने से स्टेशन पर मंगलवार को अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है. सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड गाड़ी ने आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार रविवार की रात कोयला लदी एक अप मालगाड़ी रक्सौल जा रही थी. रात दो […]

मोतिहारी : कोयला लदी एक मालगाड़ी के डिब्बे में आग लगने से स्टेशन पर मंगलवार को अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है. सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड गाड़ी ने आग पर काबू पाया.

जानकारी के अनुसार रविवार की रात कोयला लदी एक अप मालगाड़ी रक्सौल जा रही थी. रात दो बजे मोतिहारी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर रुकी. गाड़ी रुकने के साथ ही डिब्बा नंबर एसई 120-708/32627 से अचानक धुआं निकलने लगा. इसके बाद स्टेशन पर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान रेलवे प्रशासन द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास असफल रहा. स्टेशन मास्टर दिलीप कुमार सिंह ने स्टेशन प्रबंधक व अन्य अधिकारियों को इसकी सूचना दी.
सूचना पर पहुंचे प्रबंधक राकेश त्रिपाठी, टीआई नीलमणि तिवारी, आरपीएफ दारोगा तनवीर अख्तर पहुंच कर फायरब्रिगेड को सूचना दी. इसके बाद फायरब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया. स्टेशन प्रबंधक राकेश त्रिपाठी ने बताया कि गर्मी के कारण पटरियों पर घर्षण के कारण धुआं उठा था, जिसे रेलवे प्रशासन की तत्परता से काबू पा लिया गया है.
यह ट्रेनें रहीं विलंब : आनंद बिहार से रक्सौल जानेवाली सद्भावना एक्सप्रेस 10.30 घंटा, हावड़ा-रक्सौल जानेवाली मिथिला एक्सप्रेस 7.30 घंटे विलंब से मोतिहारी स्टेशन पहुंची, जबकि अन्य गाड़ियां नियत समय पर चली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें