मोतिहारी : न्यायालय में केस की पैरवी करने गये गुड्डू पांडेय के साथ मारपीट की गयी. गुड्डू छतौनी थाने के धर्मसमाज रोड श्रीराम नगर का रहने वाला है. वह अपने बहन के तलाक के केस में पैरवी करने गया था.
इस दौरान उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट के साथ जान से मारने की धमकी दी गयी. उन्होंने नगर थाना में आवेदन दिया है. इसममें राजा बाजार पश्चिमी गोपालपुर के आनंदशंकर मणि त्रिपाठी सहित उसके भाई रविशंकर मणि त्रिपाठी, रामशंकर मणि त्रिपाठी को आरोपित किया है. नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीनशुरू कर दी गयी है.