मधुबन : पुलिस मुखबिर को जान मारने की नीयत से गोली मारने के आरोपी लहलादपुर निवासी जलाउद्दीन को पुलिस बुधवार की रात गिरफ्तार किया है. उसपर एक धार्मिक स्थल पर गंदगी फैलाने का भी आरोप है. उन्होंने दो मई 2018 की रात शब-ए-बरात की रात नामाज अदा कर लौट रहे लहलादपुर के करीमुल्लाह पर अपराधियों ने फायरिंग की थी.
घटना में करीमुल्लाह बाल-बाल बच गया था. इसको लेकर थाने में जलाउद्दीन समेत अन्य पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामले में एक आरोपी की पहले गिरफ्तारी हो चुकी है. पूछताछ में आरोपी ने अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.
पिछले वर्ष 2018 में मेहसी में एक लूट कांड के अपराधियों को गिरफ्तार करवाने में करीमुल्लाह ने पुलिस की मदद की थी. गिरफ्तार अपराधी जेल से छुटने के बाद उसे ठिकाने लगाने के लिये हमला बोल दिया था. छापेमारी में थानाध्यक्ष अमित कुमार,एएसआई अरविंद कुमार ठाकुर समेत सैप बल शामिल थे.