27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटल में हंगामा, बाइक फूंकी, तोड़फोड़

तीन राउंड हवाई फायरिंग, पुलिस की कड़ी मशक्कत से बवाल थमा दो छात्र घायल, अस्पताल में भर्ती, पुलिसकर्मी भी हुए चोटिल मोतिहारी : मुफस्सिल थाना स्थित डीएवी मोड़ के पास एसएस एग्जोटिका आवासीय होटल पर सोमवार की रात इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने हमला कर दिया. इस दौरान पथराव भी किया गया. वही एक बाइक […]

तीन राउंड हवाई फायरिंग, पुलिस की कड़ी मशक्कत से बवाल थमा

दो छात्र घायल, अस्पताल में भर्ती, पुलिसकर्मी भी हुए चोटिल
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना स्थित डीएवी मोड़ के पास एसएस एग्जोटिका आवासीय होटल पर सोमवार की रात इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने हमला कर दिया. इस दौरान पथराव भी किया गया. वही एक बाइक को आग के हवाले कर दिया गया. इसके बाद एनएच-28 पर आगजनी कर आवागमन को ठप कर दिया.
छात्रों को उग्र देख होटल संचालक व आसपास के ग्रामीण भी उनपर पथराव किया, उसके बाद खदेड़-खदेड़ कर पीटा. पथराव में चार से पांच पुलिसकर्मी व दो छात्र घायल हुए हैं. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया.
बताया जाता है कि दिल्ली आइआईटी के पूर्व निदेशक डाॅ डीपी कोठरी इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने आये थे. होटल एग्जोटिका के कमरा नंबर 207 उनके लिए बुक किया गया था. उस कमरे का एसी काम नहीं कर रहा था. इसको लेकर होटल संचालक व कॉलेज के छात्रों के बीच बकझक हुई. देखते-ही-देखते मामला हिंसक रूप ले लिया. घटना के दौरान तीन राउंड फायरिंग की बात भी सामने आयी है. इस संबंध में एक तरफ होटल संचालक ने कॉलेज के प्रोफेसर चंद्रशेखर, राजीव कुमार, कन्हैया कुमार, आशुतोष कुमार के अलावा 150 अज्ञात को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
वहीं, मोतिहारी अभियंत्रण कॉलेज के प्राचार्य रामचंद्र प्रसाद ने भी थाना में आवेदन देकर होटल संचालक व कर्मियों को आरोपित किया है. होटल संचालक का आरोप है कि रात एक बजे सौ से अधिक संख्या में हरवे हथियार से लैस युवक होटल में घुस गये. रिसेप्शन काउंटर पर बैठे परमजीत को कब्जे में कर लिया. गोली मारने की धमकी देकर काउंटर से 4.86 लाख कैश लूट मारपीट की.
सड़क पर खड़े होकर पथराव किया. ग्रिल से लेकर तमाम शीशे व सीसीटीवी कैमरे तोड़ डाले. तोड़फोड़ में एक करोड़ के नुकसान होने की बात कही गयी है. वही प्राचार्य का आरोप है कि एसी ठीक नहीं होने पर डाॅ डीपी कोठारी होटल छोड़कर जाना चाहा. इससे नाराज होकर होटल संचालक व कर्मियों ने गाली-गलौज की. उनके साथ रहे छात्र कुंवर पासवान को जाति पूछ उसकी बेरहमी से पिटाई की. छात्र मनोज को कमरे में बंधक बनाकर पीटा गया. दोनों का इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें