चिरैया : थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते घर में घुसकर गृहस्वामी सहित परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना 10 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर चलते बने. चोरों के जाने के बाद गृहस्वामी के चिल्लाने पर पड़ोसियों ने कमरा खोल कर सभी को बाहर निकाला. तब तक सबकुछ लूट चुका था. घटना की सूचना मिलते ही चिरैया पुलिस पहुंच मामले की छानबीन किया, परन्तु सफलता नहीं मिली.
सोमवार दोपहर को पुलिस के सहयोग से गांव से पश्चिमोत्तर पाण्डेय के गाछी से टूटे हुए अटैची और पेटी को बरामद किया गया, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों ने घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से उक्त स्थान पर बंटवारा कर चिरैया की ओर निकल गये होंगे. मामले को लेकर गृहस्वामी वेद प्रकाश हिमांशु ने एफआइआर दर्ज के लिए थाना में एक आवेदन दिया है.