मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के मधुबनीघाट निवासी सेना जवान राहुल कुमार साइबर क्राइम के शिकार हो गये. साइबर फ्रॉडों ने उसने बैंक एकाउंट से 58 हजार रुपये गायब कर दिया. घटना को लेकर राहुल ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उन्होंने पुलिस को बताया है कि एसबीआई बाजार ब्रांच में उनका एकाउंट है. रविवार को उनके मोबाइल पर पैसा निकासी का मैसेज आया. साइबर फ्रॉडों ने उनके खाता से 40 हजार की निकासी की. वहीं 18 हजार आठ सौ रुपये भोपाल के मो जेयाउल्लाह के खाते में ट्रांसफर कर दिया. पैसे की निकासी व ट्रांसफर भोपाल से हुआ है. नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है.