सिकरहना : कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के महंगुआ निवासी शराब तस्कर राकेश यादव को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया है. राकेश पर शराब तस्करी से जुड़े ग्यारह मामले ढाका, पचपकडी व कुंडवाचैनपुर में दर्ज हैं. वह वर्षों से फरार चल रहा था. शराब तस्करी का उसके पास बड़ा नेटवर्क है.गिरफ्तारी के डर से वह नेपाल के सीमाई इलाकों में रह कर शराब तस्करी का धंधा करता था.
डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि राकेश पर कुंडवाचैनपुर थाना में 8, ढाका में 2 तथा पचपकडी में एक मामले दर्ज हैं. इनमें से 6 शराब से जुड़े तथा बाकी के पांच मामले मारपीट, चोरी,जानलेवा हमला आदि से जुड़ा हुआ है. मामले में पुलिस ने एक स्कार्पियो, एक बोलोरो एवं एक टेम्पो सहित 10 हजार शराब की बोतल जब्त किया है.
तस्करी के धंधे में विरोध करने वालों के साथ वह मारपीट करता था. पकड़े जाने के डर से अधिकांशतः वह नेपाल में रहता था. मौके पर पुनि अमरेन्द्र कुमार, कुंडवाचैनपुर थाना अध्यक्ष संजीव रंजन भी मौजूद थे.