खाना बनाने के दौरान सिलेंडर से हुआ रिसाव
Advertisement
गैस सिलेंडर फटने से एक दर्जन से अधिक लोग झुलसे
खाना बनाने के दौरान सिलेंडर से हुआ रिसाव घटना में ग्रामीण के साथ रिश्तेदार भी हुये घायल शादी के लिए रखे कपड़े व आभूषण भी जले, फूस के तीन घर राख पहाड़पुर : परसौनी पंचायत अंतर्गत बतरौलिया गांव में सोमवार की रात खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से करीब एक दर्जन से अधिक […]
घटना में ग्रामीण के साथ रिश्तेदार भी हुये घायल
शादी के लिए रखे कपड़े व आभूषण भी जले, फूस के तीन घर राख
पहाड़पुर : परसौनी पंचायत अंतर्गत बतरौलिया गांव में सोमवार की रात खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये, जिसमें दो की हालत गंभीर है. घायलों को पहाड़पुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग लगने से शादी के लिए रखे सामान के अलावा तीन घर जल कर राख हो गये.
इसमें करीब पांच लाख की संपत्ति की क्षति हुई है. बताया जाता है कि अर्जुन राम के चाचा फेंकू राम के लड़के की बरात मंगलवार को हरसिद्धि जानेवाली थी. जानकारी के अनुसार अर्जुन राम की पत्नी संगीता सोमवार की शाम खाना बना रही थी. इसी दौरान पाइप से रिसाव होने लगा. देखते-ही-देखते आग लग गई, जिसमें अर्जुन राम के घर में रखे सभी सामान सहित तीन फूस के घर जल गये. इधर, सीओ अभिषेक आनंद ने बताया कि हल्का कर्मचारी से जांच कराने के बाद सहायता राशि दी जायेगी.
ये हुए हैं घायल : अर्जुन राम, पत्नी संगीता देवी, पड़ोसी मोहम्मद्दीन मियां, फेंकू राम, मो. शईद, चांद मियां, मुबारक हुसैन शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement