मोतिहारी : चांदमारी दुर्गा मंदिर के समीप सेवानिवृत्त कर्मचारी बलिराम प्रसाद के घर में घुसकर चोरों ने नकद व आभूषण सहित करीब एक लाख की संपत्ति चोरी कर ली है. घटना सोमवार रात की बतायी जा रही है. गृहस्वामी सपरिवार सो रहे थे. इस दौरान चोरों ने मास्टर चाभी से उनके मेन गेट का ताला तोड़ घर के अंदर घुसे, उसके बाद गोदरेज खोल उसमें रखे 80 हजार कैश, एक अंगूठी व एक जोड़ी पायल चोरी कर आराम से निकल गये.
सुबह उनकी नींद खुली तो अलमीरा खुला देख घर के सदस्यों को जानकारी दी. इस संबंध में उन्होंने नगर थाना में आवेदन दिया है. नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. बताते चले कि आठ माह पहले भी चोरों ने उनके घर में घुस लैपटॉप, मोबाइल सहित अन्य सामान चोरी कर ली थी.
चांदमारी में आयेदिन हो रही चोरी से मुहल्लेवासी दहशत में है. एक सप्ताह के अंदर चांदमारी में मधुबन के सीएसपी संचालक जैनेंद्र सिंह के घर से लाखों की चोरी, शारदा प्रसाद के घर का ताला तोड़ चोरी व सुनील सिंह के घर का ताला तोड़ चोरी का प्रयास किया गया था. पुलिस ने रविवार की रात चांदमारी से ही दो चोर मुनीफ सहनी व आजाद उर्फ आशिफ को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार भी किया था.