आयोग के निर्देशों का सख्ती से होगा अनुपालन
Advertisement
प्रेक्षकों ने की चुनाव कार्य की समीक्षा
आयोग के निर्देशों का सख्ती से होगा अनुपालन मोतिहारी : 12 मई को होनेवाले लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मंगलवार को शिवहर व पूर्वी चंपारण के प्रेक्षकों ने अधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित डाॅ. राधाकृष्णन भवन के सभागार में बैठक की. चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में हो. इसके लिये प्रेक्षकों ने कई निर्देश […]
मोतिहारी : 12 मई को होनेवाले लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मंगलवार को शिवहर व पूर्वी चंपारण के प्रेक्षकों ने अधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित डाॅ. राधाकृष्णन भवन के सभागार में बैठक की.
चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में हो. इसके लिये प्रेक्षकों ने कई निर्देश दिये. पूर्वी चंपारण के सामान्य प्रेक्षक पी रवि कुमार, शिवहर के रजत कुमार व पुलिस प्रेक्षक अंशुमान सिंह ने चुनाव से संबंधित मुद्दों पर गहनता से चर्चा की. इस दाैरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रमण कुमार ने की गयी अब तक की तमाम तैयारियों से प्रेक्षकों को अवगत कराया.
कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का सख्ती के साथ अनुपालन किया जा रहा है. इस मौके पर एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा, पूर्वी चंपारण के निर्वाची पदाधिकारी शशिशेखर चौधरी, उपविकास आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह, ओएसडी अनिल कुमार, समरेश सिंह सहित बड़ी संख्या में चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement