मधुबन : थाना क्षेत्र के जितौरा कसबा टोला का एक युवक एक सप्ताह से लापता है. काफी खोजबीन करने के बाद भी नहीं मिल सका है. इसको लेकर युवक की मां यमुनियां देवी ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है.
बताया कि उसका बेटा मनीष कुमार सहनी 14 अप्रैल को घर पर था. गांव के प्रदीप सहनी व उसके बेटे रामनवमी का मेला दिखाने के लिये बाइक से ले गया, जहां से वह दोनों नहीं लौटा. पूछने पर प्रदीप ने गांव वाले व परिजनों को बताया कि वह कौलेश्वरी मेला से दूसरी बाइक पर कहीं चला गया. परिजनों ने आशंका है कि उसके लड़के को कहीं बेंच दिया गया है या हत्या कर दी गयी है. आवेदन के आलोक में पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी है.