वोटर जागरूकता को लेकर अलग-अलग अंदाज
मोतिहारी : हर घर शौचालय के लिए डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान चलाने के बाद डीएम रमण कुमार ने मतदाताओं में जागरूकता के लिए चंपारण का प्रण के तहत अभियान को नया रूप दिया है. कम मतदान प्रतिशत वाले गांव प्रशासन के निशाने पर हैं, जहां कनीय से लेकर वरीय अधिकारी तक जागरूकता अभियान चला रहे हैं.
साइकिल की सवारी से लेकर फसल कटनी के बाद ढोल की थाप और झाल की झंकार पर वोट देने का संकल्प दिला रहे है. क्षेत्र में जागरूकता के लिए साइकिल सवारी के बाद डीएम रमण कुमार स्वयं अपने आवास से कार्यालय तक साइकिल से आ-जा रहे हैं. इस कड़ी में वे साइकिल से ही किसी गांव में पहुंच कर गंवई भाषा में किसानों के रुख को जाकर उन्हें वोट देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
जिले के पूर्वी भाग पताही से लेकर पश्चिमी भाग पहाड़पुर तक साइकिल की सवारी के साथ ढोल के थाप पर वोट करने का संकल्प दिला रहे हैं. इस कड़ी में वे गांव में ग्रामीणों से मतदान हर हाल में करने का संकल्प देशहित में दिला रहे है.
डीएम के साथ डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह, सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू सहित कई अधिकारी विभिन्न क्षेत्रों का अलग-अलग नेतृत्व कर रहे हैं. इस दौरान मतदाताओं को पूरी सुरक्षा का भरोसा भी दिला रहे है. इस बार चुनाव में वोट प्रतिशत 75 से पार ले जाने का लक्ष्य रखा गया है.