छतौनी थाने में प्राथमिकी के लिए दिया आवेदन
मोतिहारी : छतौनी में मो. इमरान पर चाकू व कैंची से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. इमरान खुदानगर का रहनेवाला है. वह मो. नसीम साहब के शृंगार दुकान पर सेल्समैन का काम करता है. उसका इलाज शहर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. घटना को लेकर उसने छतौनी थाना में आवेदन दिया है.
उसने पुलिस को बताया है कि सोमवार को शृंगार दुकान पर काम करने गया था. इस दौरान हैंडवास खरीदने एक ग्राहक आया, जो दुकान में नहीं था. मो. नसीम ने होलसेल दुकानदार नजरूल होदा के पास से हैंडवास लाने के लिए भेजा. उसके दुकान पर पहुंच हैंडवास मांगा तो उसने बड़ा पैक दिया.
उससे छोटा पैक मांगा तो गाली गलौज करने लगा. विरोध करने पर नजरूल ने काउंटर से कैंची उठा सीने में घोंप दिया. वहीं उसके पुत्र मो. आशिफ ने चाकू मार घायल कर दिया. दुकान पर खड़े तुरकौलिया सेमरा के हबिबुल्लाह ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट की गयी. छतौनी इंस्पेक्टर मुकेशचंद्र कुमर ने बताया कि आवेदन मिला है. घटना की छानबीन की जा रही है. प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.