मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के हराजपुर गांव में सुगांती देवी को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. घटना को लेकर उसने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उसने पुलिस को बताया है कि दरवाजे पर बैठी थी. इस दौरान पट्टीदार मनोज राम व राधिका देवी ने दारवाजे पर आकर गाली गलौज की. लोटा चोरी का आरोप लगा दोनों ने बेरहमी से पीट जख्मी कर दिया. गले से मंगलसूत्र छीनने का भी आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.