केसरिया : थाना क्षेत्र के दिलावरपुर हाइस्कूल के समीप अपराधियों ने मंगलवार को सीएसपी संचालक से सवा तीन लाख रुपये लूट लिये. बताया जाता है कि अपराधियों ने बाइक रुकवाकर चाबी निकाल ली. इसके बाद रुपये सहित लैपटॉप लूट फरार हो गये. संचालक खुटहेरिया निवासी प्रमोद कुमार एसबीआई दरमाहा ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन गांव के ही बाबा टोला चौक पर करते हैं.
केंद्र संचालन के लिए वह साहेबगंज एटीएम से पैसे की निकासी कर गांव जा रहे थे, जहां पर पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. अपराधी पांच की संख्या में थे. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष कंचन भास्कर पुलिस बल के साथ मामले की छानबीन में जुट गये हैं. संचालक की ओर से थाने में आवेदन नहीं दिया गया है. गौरतलब है कि 27 दिसंबर को सीएसपी संचालक शशिकांत पांडेय को गोली मार कर 60 हजार रुपये व लैपटाॅप लूट लिया गया था.