सुगौली : मोतिहारी-छपवा राजमार्ग पर छपरा बहास के समीप सोमवार रात इंडियन आयल प्लांट से सामान लेकर सड़क पर चढ़ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली व गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत हो गयी. इसमें बंजरिया थाना क्षेत्र के मोगलिशपुर निवासी एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.
Advertisement
ट्रैक्टर-ट्रॉली आपस में टकरायी एक की गयी जान, दूसरा जख्मी
सुगौली : मोतिहारी-छपवा राजमार्ग पर छपरा बहास के समीप सोमवार रात इंडियन आयल प्लांट से सामान लेकर सड़क पर चढ़ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली व गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत हो गयी. इसमें बंजरिया थाना क्षेत्र के मोगलिशपुर निवासी एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक महेश […]
मृतक महेश यादव का 30 वर्षीय पुत्र अवधेश यादव के रूप मे हुई है. वही घायल की पहचान आकाश कुमार (15) के रूप में हुई है. हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार थाने क्षेत्र के मोतिहारी जाने वाली पथ में सोमवार की रात में मोतिहारी की ओर से गन्ना लदी ट्रैकर सुगौली चीनी मिल में जा रही थी. इसी बीच सामने से आ रहे ट्रैक्टर से छपरा बहास के वनस्पति स्थान के आईओसी प्लांट के समीप हो गया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्र पुलिस बल के साथ पहुंच घटना की जानकारी ली. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
वही घटना की खबर मिलते ही मंगलवार को मृतक के परिजन छपवा मोतिहारी एनएच 527 डी पथ को वनस्पति स्थान के समीप दोषी चालक की गिरफ्तारी व उचित कार्रवाई करने को लेकर सड़क को जाम कर दिया. करीब एक घंटा तक सड़क जाम रहा. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष, एसआई ज्वाला सिंह व पुलिस बल के साथ पहुंचे. पीड़ित परिजनों को थानाध्यक्ष ने समझाकर जाम खत्म कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement