आयुक्त, आइजी और तीन डीआइजी भी बैठक में लेंगे भाग
10 बिंदुओं पर डीएम-एसपी से होगी बिंदुवार समीक्षा
बैठक में ओपेन नेपाल बोर्डर भीहोंगे समीक्षा के बिंदु
केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की चुनावमें होगी तैनाती
शस्त्र सत्यापन व धारा 107 की बिंदुवार समीक्षा
मोतिहारी : उत्तर बिहार के करीब छह जिलों में लोकसभा चुनाव 12 अप्रैल छठे चरण में निर्धारित है. इसको ले अधिकारी स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. पूर्वी चंपारण नेपाल व यूपी से जुड़ा हुआ है.
इसको लेकर खुली सीमा पर कैसे होगी सुरक्षा की मुकम्मल तैयारी इसको ले मोतिहारी में पांच जिलों के डीएम व एसपी की बैठक होगी, जिसमें तिरहुत आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, आइजी नैय्यर हसनैन खां, तिरहुत, सारण व चंपारण प्रक्षेत्र के डीआइजी भी भाग लेंगे.
बैठक छह अप्रैल को 11 बजे से मुख्यालय मोतिहारी में निर्धारित है. बैठक को ले अपर मुख्य निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों को पत्र लिखा है, जिसमें 10 बिंदुओं पर तैयारी समीक्षा का निर्देश दिया है. निर्देश के अनुसार आदर्श आचार संहिता विधि व्यवस्था, दैनिक प्रतिवेदन, शस्त्र अनुज्ञप्ति व सत्यापन, शस्त्र दुकानों का सत्यापन, वारंट निबटारा, 107 की निरोधात्मक कार्रवाई, सीसीटीवी व चेकपोस्ट आदि की समीक्षा विधि व्यवस्था के तहत होंगे.
इसके अलावा निर्वाचक सूची और नामांकन की तैयारी केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के लिए आवास, बिजली, एरिया डोमेनेशन, बज्रगृह की समीक्षा होगी. कार्मिक प्रशिक्षण के तहत कर्मचारियों के भुगतान, पोस्टल बैलेट पेपर, सिंग्ल विंडो सिस्टम, हैलीपैड, जिला नियंत्रण कक्ष आदि बिंदुओं पर बिंदुवार समीक्षा होगी. इसको ले डीएम रमण कुमार ने संबंधित सभी अधिकारियों को पत्र लिख बैठक के लिए रिपोर्ट तलब की है.