मोतिहारी : छतौनी थाना अंतर्गत छोटाबरियारपुर हवाई अड्डा चौक के पास बाइक की ठोकर से सर्वशिक्षा अभियान की जेई दीप्ति सिन्हा की मौत हो गयी. मृतका कचहरी रेलवे गुमटी के समीप की रहने वाली थी.
Advertisement
बाइक की ठोकर से सर्वशिक्षा की जेई की मौत, दूसरा घायल
मोतिहारी : छतौनी थाना अंतर्गत छोटाबरियारपुर हवाई अड्डा चौक के पास बाइक की ठोकर से सर्वशिक्षा अभियान की जेई दीप्ति सिन्हा की मौत हो गयी. मृतका कचहरी रेलवे गुमटी के समीप की रहने वाली थी. दुर्घटना में बाइक सवार आलमगीर गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. उसका इलाज आरसी मेडिकल सेंटर में चल […]
दुर्घटना में बाइक सवार आलमगीर गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. उसका इलाज आरसी मेडिकल सेंटर में चल रहा है. घटना मंगलवार देर शाम की है. जानकारी के अनुसार, दीप्ति सिन्हा शाम को कार्यालय से अपने घर गयी.
बच्चों के चॉकलेट व घरेलु सामान खरीदने के लिए शाम करीब 7:30 बजे घर से पैदल चौक पर आ रही थी. इस दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें ठोकर मार दी और खुद बाइक से गिर पड़ा. घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर मुकेशचंद्र कुमर दलबल के साथ पहुंचे.
उन्होंने दोनों घायलों को आरसी मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान दीप्ति की मौत हो गयी. उनके सिर में गंभीर चोट आयी थी. घायल आलमगीर की स्थिति भी गंभीर बतायी जा रही है.
वह डुमरियाघाट थाने के खजुरिया जलवर गांव का रहने वाला है. इंस्पेक्टर ने बताया कि शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. बाइक को जब्त कर लिया गया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement